दो युवक चढ़े पुलिस के हत्थे, 110 पव्वे देशी शराब के बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नशाखोरी व मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए कार्य कर रही पुलिस के हत्थे एक युवक देशी शराब के साथ चढ़ा, पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाइ कर न्यायालय के सम्मुख पेश किया।

बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान गौलागेट वन विभाग के बैरियर के पास से एक युवक को संदिग्धावस्था में खड़ा देखा और युवक से पूछताछ की तो वह सकपका गया। पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 52 पव्वे देशी शराब के बरामद हुए। युवक ने पुलिस को अपना नाम परविन्दर आर्या पुत्र महेश आर्या निवासी राजपुरा वार्ड नंबर 13 बताया।

यह भी पढ़ें -   लालकुआं के पूर्व चेयरमैन के भाई का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

वहीं दूसरी तरफ टीपी नगर पुलिस चौकी ने एक युवक 58 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। टीपीनगर चौकी पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान रामपुर रोड में संदिग्धावस्था में खड़े युवक की तलाशी में 58 पव्वे देशी शराब बरामद हुए। इस पर युवक सूरज पुत्र शिव सिंह निवासी जैंती थाना लमगड़ा व हाल निवासी सीएमटी कॉलोनी डहरिया बताया। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440