Ukrand will agitate against recruitment scams on the streets across the state
समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल (Uttarakhand Kranti Dal) ने यहां आयोजित एक बैठक में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड में चल रहे भर्ती घोटालों के खिलाफ आंदोलन को तेज करने का फैसला लिया है। साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ भी मुहिम शुरू करने पर सहमति बनी है। साथ ही उत्तराखंड में चल रहे युवाओं के आंदोलन को धारदार बनाने पर चर्चा भी की गई।
उक्रांद केंद्रीय महामंत्री (संगठन) सुशील उनियाल ने कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं के इस आंदोलन को उसकी मंजिल में पहुंचाने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल पूरे जोर-शोर से मैदान में उतरेगा। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द स्टूडेंट फेडरेशन के गढ़वाल मंडल संयोजक लुसन टोडरिया और बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार वह उनके साथियों पर लगी सभी धाराओं को हटाया जाए। जल्द से जल्द ही उन्हें जेल से रिहा जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो उत्तराखंड क्रांति दल प्रदेश भर में सड़कों में उतर कर आंदोलन करेगा।
उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन के कुमाऊं मंडल संयोजक देवेश सेन ने कहा कि हमारे साथी उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन गढ़वाल मंडल संयोजक लुसन टोडरीया बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार को रिहा किया जाए और उन पर लगी हुई सारी फर्जी धाराओं को हटाया जाए अगर जल्द से जल्द सरकार ने ऐसा नहीं किया तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र भट्ट ने किया। बैठक में उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कोषाध्यक्ष तेज सिंह कार्की महानगर अध्यक्ष पवन बिष्ट, सुरेश जोशी नरेंद्र सिंह थायत, राहुल भट्ट, एडवोकेट एसएन बिष्ट, हरीश जोशी आदित्य जोशी आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440