समाचार सच, देहरादून/टिहरी। उत्तराखण्ड के टिहरी गढ़वाल में बीते रात को एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद दुर्गम मार्ग और रात का वक्त होने की वजह से रेस्क्यू टीमों को शवों को खाई से निकालने में मशक्कत करनी पड़ी। सोमवार को रोप के जरिए खाई में उतर कर शवों को रोप व स्ट्रेचर के जरिए खाई से बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
सोमवार की रात को पुलिस चौकी नैनबाग को सूचना मिली कि नैनबाग क्षेत्र मरोड़ बैंड के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 600 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। आनन-फानन में पुलिस टीम और एसडीआरएफ टीम जरूरी उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो चुकी थी।
अंधेरे होने की वजह से शवों को बाहर निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एसडीआरएफ की टीम ने रोप के जरिए खाई में उतर कर वाहन तक पहुंचे और दोनों शवों को रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकाला। मृतकों में विजय वालिया (53) पुत्र रामचंद्र वालिया निवासी देहरादून और पवन कुमार (67) पुत्र रतन सिंह निवासी हरिद्वार से पहचान हुई है। फिलहाल पुलिस ने शवों को परिजनों को सौंपकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अचानक हुए इस हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।
Uncontrolled vehicle fell into a deep ditch, two people died tragically on the spot


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440