
समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर के हीरानगर स्थित गोल्ज्यू मंदिर परिसर में सोमवार को एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं और दिलों को गर्व से भर दिया। पुनर्नवा महिला समिति ने हर वर्ष की तरह इस बार भी अपना सामाजिक संकल्प निभाते हुए 15 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह धूमधाम से संपन्न कराया। मंदिर प्रांगण दुल्हनों की मुस्कान और शहनाई की धुनों से गूंज उठा, वातावरण में भक्ति, उमंग और भावनाओं की सुगंध तैर रही थी।
समिति की ओर से प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को वस्त्र, आभूषण और गृहस्थी का संपूर्ण सामान भेंट किया गया। पूरे आयोजन में पंडित प्रकाश भट्ट और उनके सहयोगी पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ विवाह संस्कार संपन्न कराए।
आशीर्वाद देने पहुंचे अतिथि, बोले – “यह समाज सेवा नहीं, ईश सेवा है”
इस अवसर पर समाज के कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे। पूर्व विधायक नारायण पाल, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ललित जोशी, दर्जा राज्य मंत्री रेनू अधिकारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, सुमित्रा प्रसाद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी, भाजपा नेता समीर आर्य, की विशाल शर्मा समेत कई गणमान्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे और वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इस दौरान अतिथियों ने संयुक्त रूप से कहा कि पुनर्नवा महिला समिति ने जो कार्य किया है, वह केवल सेवा नहीं बल्कि मानवता की सच्ची मिसाल है। ऐसे आयोजन समाज को जोड़ते हैं और बेटियों के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से समाज में एकता, सहयोग और प्रेम का संदेश फैलता है।
संस्था की टीम बोली- “हर बेटी हमारी बेटी है, यही हमारा धर्म
समिति अध्यक्ष लता बोरा, सचिव शांति, उपाध्यक्ष यशोदा रावत, प्रचार सचिव कल्पना रावत, उप सचिव मंजू बनकोटी, कोषाध्यक्ष जानकी रेखा, निर्मला, अंजना, कुसुम, कमला, जया, प्रेमा आदि पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारा उद्देश्य समाज में यह संदेश देना है कि हर बेटी की शादी किसी के लिए बोझ नहीं बल्कि आशीर्वाद हो सकती है। इन कन्याओं की मुस्कान हमारे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है। उन्होंने सभी दानदाताओं, सहयोगियों और उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि समिति भविष्य में भी इसी भावना से कार्य करती रहेगी।
समाज के सहयोग से बना एक ‘सपनों का मंडप
इस पुनीत कार्य में सहयोग देने वालों में गौरव अग्रवाल, मुकेश पाल, विवेक चौधरी, स्वर्ण लाल, मीना शर्मा, विजयपाल, विजय सिसोदिया, कौस्तुभ चंदोला, उषा कुमार, विजय भट्ट, सुनीता जोशी, सुजाता महेश्वरी, शिवसेना सचिन जायसवाल, शशि आदि ने विशेष योगदान दिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि समाज की खुशहाली तभी संभव है जब हम अपने संसाधन दूसरों की भलाई में लगाएं।
सात फेरे, सोलह जोड़े और अनगिनत मुस्कानें
विवाह सूत्र में बंधने वाले जोड़े रहे –
मीना-छोटेलाल (दिल्ली), शिवानी-रोहित (राजेंद्र नगर), पूजा-मुकेश (राजपुरा), रामबेटी-कान्ता प्रसाद (बहेड़ी), माही-राहुल (दमुवाढूंगा), अनीता आर्य-अंकित गंगवार (उधम सिंह नगर), प्रीति-विशाल आर्य (राजेंद्र नगर), कनिका जोशी-शिवा (राजेंद्र नगर), गुंजन सैनी-विशाल कुमार (मुरादाबाद), पूजा कश्यप-रोहित (राजेंद्र नगर), प्रियंका सक्सेना-रजत आर्य (धोला खेड़ा), जानकी गुप्ता-विकास (उधम सिंह नगर), बबीता-धनराज (चकलुवा), उषा आर्य-अशोक कुमार (पौड़ी गढ़वाल), मंजू नगरकोटी-बूटा सिंह (उधम सिंह नगर) शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

