हल्द्वानी में छात्रों का अनोखा विरोधः भैंस के आगे बीन बजाकर सरकार पर साधा निशाना, पोस्टर पर “धाकड़” शब्द से प्रशासन बौखलाया

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड में छात्रों और युवाओं का विरोध प्रदर्शन लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। हल्द्वानी में रविवार को छात्रों ने सरकार की बेरुखी के खिलाफ ‘भैंस के आगे बीन’ बजाकर अनोखा और प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने हस्ताक्षरयुक्त पोस्टर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पार्सल से भेजा, जिस पर लिखा था – “धाकड़ भैंस के आगे बीन, सरकार के आगे आवाज़।”

मामला तब दिलचस्प हो गया जब प्रशासन ने पोस्टर पर लिखे “धाकड़” शब्द को देख उसे तुरंत काली स्याही से ढक दिया। छात्रों ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार को पेपर लीक से ज्यादा डर अब प्रतीकात्मक विरोध से है।

उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र कोरंगा चौथे दिन भी आमरण अनशन पर बैठे हैं। बुद्ध पार्क में उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। दिन की शुरुआत हनुमान चालीसा पाठ और भगत सिंह जयंती पर श्रद्धांजलि के साथ हुई।

यह भी पढ़ें -   15 अक्टूबर 2025 बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

छात्रों ने साफ कहा कि जब तक परीक्षा रद्द और सीबीआई जांच की मांग पूरी नहीं होती, यह आंदोलन थमेगा नहीं। मुख्यमंत्री धामी ने फोन कर अनशन स्थगित करने की अपील की, लेकिन कोरंगा ने स्पष्ट कर दिया कि आंदोलन जारी रहेगा।

प्रदर्शन में मौजूद युवाओं ने सरकार की नकल विरोधी कानून पर भी सवाल खड़े किए। उत्तराखंड युवा एकता मंच के संयोजक पीयूष जोशी ने कहा कि “जब राज्य में सख्त कानून है, तब भी रामनगर में टेट परीक्षा में नकल की खबरें आना शर्मनाक है। आयोग अभी भी पुराने जमाने की तकनीक पर अटका है, जबकि नकल माफिया सैटेलाइट फोन तक पहुंच चुका है।”

मंच पर छात्रों को पढ़ाने वाले खीम सिंह कोरंगा भावुक होकर बोले कि इस तरह की घटनाओं ने हजारों युवाओं का भविष्य दांव पर लगा दिया है। उन्होंने चेताया कि अगर सीबीआई जांच और परीक्षा रद्द नहीं की गई तो आंदोलन और उग्र होगा।

यह भी पढ़ें -   रमा एकादशी 2025: दिवाली से पहले मां लक्ष्मी और विष्णुजी की आराधना का शुभ दिन, जानें तिथि, पूजा विधि और महत्व

छात्र-छात्राओं ने नारे लगाए – “त्रिवेंद्र रावत संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं।” इस पर खिमेश पनेरू ने कहा कि यदि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत छात्रों के समर्थन में सड़कों पर उतरते हैं तो वे कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे।

हल्द्वानी का यह विरोध अब सिर्फ पेपर लीक तक सीमित नहीं है, बल्कि युवाओं की प्रतीकात्मक चेतावनी बन चुका है। भैंस के आगे बीन बजती रही, पोस्टर पर कालिख पोती गई, लेकिन छात्रों का संदेश साफ था दृ “अब चुप नहीं रहेंगे।”

इस मौके पर महापौर प्रत्याशी रहे ललित मोहन जोशी, उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी मनोज कोठियाल, पार्षद शैलेन्द्र दानू, युवा नेता विशाल भोजक, छात्र संघ उपाध्यक्ष ज्योति दानू सहित बड़ी संख्या में छात्र-युवा और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440