होटल की बालकनी से गिरकर यूपी के बाराबंकी के पर्यटक की मौत, दोस्तों के साथ घूमने आए थे नैनीताल

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से दोस्तों के साथ नैनीतालघूमने आये पर्यटक की होटल की दूसरी मंजिल की बालकनी से गिरने मौत हो गयी। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया।

Ad Ad

जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को यूपी के राजापुर बाराबंकी निवासी 26 वर्षीय नीरज वर्मा पुत्र सुरेंद्र कुमार वर्मा अपने चार दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने के लिए आया था और एक होटल में ठहरे थे। बताया जा रहा है कि रात को नीरज ने अधिक शराब का सेवन कर लिया था। खाना खाने के बाद होटल से नीचे उतरते समय नीरज बालकनी से चीचे सड़क पर गिर गया। आनन-फानन में दोस्तों ने उसे घायल अवस्था में चिकित्सालय ले गये। जहां स्थिति नाजुक होने की वजह से चिकित्सकों ने उसे हल्द्वानी एसएचटी के लिये रेफर कर दिया। जहां देर रात उपचार के दौरान नीरज ने दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। गुरूवार को परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कर शव उन्हें सौंपा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440