उत्पन्ना एकादशी का व्रत 08 दिसंबर को किया जाएगा: डॉ0 आचार्य सुशांत राज

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। (देहरादून)। डॉक्टर आचार्य सुशांत राज ने जानकारी देते हुये बताया की हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व माना गया है। मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहा जाता है। इस दिन व्रत करने वाले साधक पर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है।

ऐसे में आइए जानते हैं उत्पन्ना एकादशी के दिन किन कार्यों को करने से व्यक्ति को अक्षय फलों की प्राप्ति हो सकती है। मार्गशीर्ष माह की एकादशी तिथि का प्रारम्भ 08 दिसंबर को प्रातः 05 बजकर 06 मिनट पर हो रहा है। वहीं, एकादशी तिथि का समापन 09 दिसंबर को सुबह 06 बजकर 31 मिनट पर होगा। ऐसे में उत्पन्ना एकादशी का व्रत 08 दिसंबर को किया जाएगा। लेकिन वैष्णव समुदाय के लोग यह व्रत 09 दिसंबर को करेंगे। पद्मपुराण के अनुसार मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी के दिन ही भगवान विष्णु के अंश से एकादशी उत्पन्न हुई थी। जिस कारण इसे उत्पन्ना एकादशी कहा जाता है। इसी दिन से एकादशी व्रत की भी शुरुआत मानी जाती है। ऐसे में जो साधक एकादशी का व्रत शुरू करना चाहते हैं वह उत्पन्ना एकादशी के दिन से अपने एकादशी व्रत की शुरुआत कर सकते हैं। पद्म पुराण में माना गया है कि जो साधक एकादशी के दिन भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए व्रत करता है उसे वैकुण्ठ धाम में स्थान मिलता है। वैकुण्ठ धाम में स्वयं भगवान श्री हरि का वास माना गया है। साथ ही इस दिन जो व्यक्ति एकादशी व्रत का पाठ करता हैं, उसे एक हजार गोदान के बराबर पुण्य मिलता है। साथ ही व्रत के अगले दिन यानी द्वादशी तिथि पर ब्राह्मण को भोजन कराने के बाद दान दक्षिणा दें। साथ ही जरुरतमंदों को अपनी क्षमता अनुसार दान करके अपने व्रत का पारण करें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440