समाचार सच, देहरादून। दून के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लच्छीवाला के जंगल में 10-15 दिन पुराना एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव की पहचान के लिए प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है।
तेज दुर्गंध से हुआ खुलासा
डोईवाला कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि 18 दिसंबर की रात वनकर्मी यूसुफ ने सूचना दी कि लच्छीवाला जंगल के अंदर रेलवे पटरी के पास तेज दुर्गंध आ रही है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन घने जंगल की वजह से शव नहीं मिल पाया।
एसडीआरएफ की मदद से मिला शव
19 दिसंबर की सुबह डोईवाला पुलिस ने एसडीआरएफ जॉलीग्रांट टीम के साथ मिलकर दोबारा सर्च अभियान चलाया। करीब तीन किमी अंदर पेड़ के पास एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। शव की स्थिति को देखते हुए यह 10-15 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।
मृतक की पहचान का प्रयास जारी
पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र 25-30 वर्ष के बीच है। लंबाई 5.4 फीट, रंग सांवला, चेहरे पर हल्की दाढ़ी-मूंछ है। उसने सफेद चेकदार शर्ट, आसमानी जींस और हरे रंग की चप्पल पहनी हुई थी। शव के पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला है।
शव मोर्चरी में रखा गया
डोईवाला पुलिस ने शव को एसडीआरएफ की सहायता से रेस्क्यू कर पंचनामा भरने के बाद कोरोनेशन अस्पताल भेजा। नियमानुसार शव को 72 घंटे तक मोर्चरी में रखा गया है ताकि मृतक की पहचान हो सके।
पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में मृतक की पहचान के लिए प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि अगर किसी के पास मृतक से संबंधित कोई जानकारी हो तो तुरंत डोईवाला कोतवाली से संपर्क करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440