उत्तराखण्डः कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 27 वर्षीय डॉक्टर की मौत, दो गंभीर घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ़। जिले में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 27 वर्षीय डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना चंडाक-पिथौरागढ़ मोटरमार्ग पर हुई, जब एक कार अनियंत्रित होकर 25 मीटर नीचे खाई में गिर गई।

हादसे में जान गंवाने वाले डॉक्टर की पहचान लक्ष्मण (निवासी लख्ती, जौरासी डीडीहाट) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात दो डॉक्टर और एक अन्य व्यक्ति कार से स्विमिंग पूल क्षेत्र में घूमने निकले थे। इसी दौरान उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और वाहन ऊंचाई से नीचे गिर गया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ब्रेन हेमरेज बताया कारण

इस हादसे में डॉक्टर लक्ष्मण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों में सिटी हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर आर. रवि (निवासी मैसूर, कर्नाटक) और धारचूला निवासी दिव्यांशु जोशी शामिल हैं। 108 एंबुलेंस की मदद से तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर लक्ष्मण ने इलाज के दौरान सुबह 3रू30 बजे दम तोड़ दिया। वहीं, डॉ. रवि और दिव्यांशु जोशी की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें -   नगर निगम के कूड़ा वाहन में चरस तस्करी, भीमताल पुलिस ने पकड़ा तस्कर

गौरतलब है कि जिस सड़क पर यह हादसा हुआ, वहां वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध है। पूर्व में भी यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसके चलते नगर पालिका ने सड़क को बंद करने के लिए पाइप लगाए थे, लेकिन इसके बावजूद लोग इस खतरनाक मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे हादसे लगातार हो रहे हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440