समाचार सच, टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। अलकनंदा नदी में मंगलवार दोपहर एक महिला और उसे बचाने गए युवक के बह जाने की घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया।
घटना कीर्तिनगर क्षेत्र के ढूंढ प्रयाग घाट की है, जहां पौड़ी जिले के जबरौली गांव से करीब 15-16 श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे। पूजा के बाद श्रद्धालु स्नान कर रहे थे, तभी दोपहर करीब 12.15 बजे आशा देवी का पैर फिसल गया और वे तेज धारा में बह गईं।
महिला को बचाने के लिए जसवंत सिंह नदी में कूद पड़े, लेकिन वे भी तेज बहाव में फँस गए और देखते ही देखते दोनों नदी की लहरों में ओझल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। कीर्तिनगर थाने की टीम और बाद में एसडीआरएफ श्रीनगर की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
हालांकि, अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। तेज जलधारा और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बीच पुलिस और एसडीआरएफ लगातार खोजबीन में जुटी हैं। जिला प्रशासन ने भी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखी है और राहत-बचाव कार्य जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा कुछ ही सेकंडों में हुआ और मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते उससे पहले दोनों गहरे पानी में समा गए। स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे नदी के तेज बहाव वाले इलाकों में स्नान से बचें और सावधानी बरतें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

