उत्तराखंडः टोल प्लाजा पर हंगामे का मामला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

खबर शेयर करें

समाचार सच, किच्छा। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में टोल प्लाजा पर हंगामे और मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि देर रात कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुटकी देवरिया स्थित टोल प्लाजा में घुसकर न केवल बूम बैरियर जबरन खुलवाया, बल्कि टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की।

घटना का वीडियो टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। जानकारी के अनुसार, टोल प्लाजा के भीतर भी तोड़फोड़ की गई और कैश रूम का दरवाजा तोड़ दिया गया। वहीं, मौके पर पहुंचे सादी वर्दी में चौकी इंचार्ज के साथ भी धक्का-मुक्की की गई।

टोल कर्मी अनुज तिवारी ने किच्छा कोतवाली में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440