उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022: कोविड के चलते आज से ऑफलाइन व ऑनलाइन नामांकन कर सकेगे प्रत्याशी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश भर में नामांकन आज शुक्रवार से शुरू होने जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। कोविड की वजह से पहली बार ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन नामांकन कर सकेगं प्रत्याशी। जबकि ऑनलाइन नामांकन भरने वालों को नामांकन पत्र की प्रतिलिपि ऑफलाइन माध्यम से जमा करनी होगी।

Ad Ad

चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी प्रत्याशी अपना नामांकन 28 जनवरी तक कर सकेंगे। इसके बाद 29 जनवरी को नामांकन की छंटनी होगी। वही 31 जनवरी तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसके तुरन्त बाद सभी प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।
इस बार नामांकन की प्रक्रिया ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी हो रही है। जिसकेे लिए चुनाव आयोग ने सुविधा पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल के माध्यम से प्रत्याशी अपने फॉर्म डाउनलोड कर सकता है, भर सकता है तथा शुल्क जमा करा सकता है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड के इस शहर में स्पा की आड़ में चला रहा था जिस्मफरोशी धंधा, पुलिस की छापेमारी में 4 गिरफ्तार, 8 युवतियां रेस्क्यू

जमानत राशि: 10,000 रूपये
विधानसभा चुनाव नामांकन के लिए जमानत राशि दस हजार रुपये रखी गयी है। जबकि आरक्षित वर्ग के प्रत्याशियों के लिए यह रकम पांच हजार रुपये होगी। और जो प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन करेगा, उसे नामांकन से जुड़े सभी दस्तावेज का प्रिंट लाकर संबंधित आरओ के पास जमा कराना होगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440