उत्तराखंड: बाबा ने खुद को गोली से उड़ाया, पुलिस को मिला सुसाइड नोट, वारदात से मचा हड़कंप

खबर शेयर करें

समाचार सच, चंपावत। चंपावत से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जिला मुख्यालय से 85 किलोमीटर दूर वारसी गुफा के पास एक बाबा ने खुद को गोली मारकर (by shooting) जान दे दी। पुलिस ने घटनास्थल (गुफा के पास स्नानागृह) से तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक घटना स्थल से एक बिना हस्ताक्षर के एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया गया है।

Ad Ad

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मृतक बाबा उत्तर प्रदेश (U.P.) के लखनऊ के रहने वाले हैं। और बाबा यहां से दस किलोमीटर दूर चल्थियां में छोटा सा आश्रम बना रहे थे। एसपी (SP) ने बताया कि यद्यपि प्रथमदृष्ट्या मामला डिप्रेशन की वजह से आत्महत्या का लग रहा है, फिर भी पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच करेगी। वारदात से इस ग्रामीण क्षेत्र में सनसनी मच गई। पुलिस ने लोहाघाट में पोस्टमार्टम करा शव आश्रम के संचालक को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें -   दिल्ली के दो नामी स्कूलों को बम की धमकी, जांच में नहीं मिला कोई संदिग्ध वस्तु

सुसाइड नोट (Suicide note) में स्वामी ने रुद्रेश्वर धाम (Rudreshwar Dham) स्थित शिव मंदिर में समाधि बनाने की अपनी अंतिम इच्छा बताई है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ उतरेहा गहनदो निवासी सौरभ तिवारी उर्फ स्वामी ध्यान योगी पुत्र भंगोली प्रसाद तिवारी ने शुक्रवार अपरान्ह डेढ़ बजे तमंचे से खुद को गोली को गोली मार ली।

यह भी पढ़ें -   “ऑपरेशन कालनेमि” में पुलिस को बड़ी सफलता, एक ही दिन में 24 ढोंगी चिन्हित, 09 पर करी कार्यवाही

पाटी पुलिस को घटना की जानकारी ग्रामीण खीमांनद जोशी ने दी। वारसी गुफा के बाबा वीरेंद्र गिरी का कहना है कि स्वामी ध्यान योगी सात दिन से गुफा में उनके साथ रह रहे थे। स्वामी रोज देर तक मोबाइल से बात करते थे। बातचीत से डिप्रेशन होने और इसी डिप्रेशन से तमंचे से आत्महत्या करने का अंदेशा जताया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव बाबा वीरेंद्र गिरी को सौंप दिया है।

Uttarakhand: Baba shot himself, police found suicide note, the incident created a stir

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440