उत्तराखंड निकाय चुनावः 8 बजे शुरू हुआ निकाय चुनाव का मतदान, 30 लाख से ज्यादा वोटर आज करेंगे मतदान, 5405 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड में आज निकाय चुनावों के लिए मतदान जारी है। वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हुई, जिसमें 30 लाख से ज्यादा मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस चुनाव में उत्तराखंड की 100 निकायों के लिए वोट डाले जा रहे हैं, जिनमें 11 नगर निगम, 43 नगर पालिकाएं और 46 नगर पंचायतें शामिल हैं।

चुनाव की तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था
चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 16,284 कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया है। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर 25,800 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।

यह भी पढ़ें -   महाशिवरात्रि 2026: 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर बन रहा है भद्रा का साया

11 नगर निगमों में मेयर पद के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि 89 नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए 445 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सभी निकायों के वार्ड सदस्य और पार्षद के लिए कुल 5405 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

सीएम धामी का संदेशः ‘पहले मतदान, फिर जलपान’
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म श्एक्सश् पर संदेश दियाः
प्रिय मतदातागण, निकाय चुनावों में आपका वोट आपके नगर की प्रगति को सुनिश्चित करने की दिशा में पहला कदम है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि अपने मताधिकार का सदुपयोग करें और एक सक्षम प्रत्याशी का चुनाव करें। आइए, लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। जय हिंद! जय उत्तराखंड!

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड विधानसभा में हंगामा, पहाड़-मैदान बयान पर बवाल

नैनीताल जिले में दिखा जोश
नैनीताल जिले के हल्द्वानी समेत अन्य इलाकों में सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की भीड़ देखी गई। बुजुर्गों से लेकर युवा तक, सभी में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह है। लोग कतारों में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440