उत्तराखंड के सीएम धामी ने दुगड्डा में किया तीन दिवसीय शहीद मेले का शुभारंभ, लगाई घोषणाओं की झड़ी

खबर शेयर करें

समाचार सच, पौड़ी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पौड़ी जिले के दुगड्डा पार्क में तीन दिवसीय शहीद मेले का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, स्व. बलदेव सिंह आर्य और स्व. भवानी सिंह रावत की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जो स्थानीय निवासियों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होंगी।

मुख्यमंत्री ने दुगड्डा नगर पालिका के अंतर्गत एक अत्याधुनिक बहुउद्देशीय भवन और आधिकारिक वाहन की व्यवस्था करने की घोषणा की। इसके साथ ही, भवानी सिंह रावत शहीद स्मृति स्थल के संरक्षण, सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण की योजना बनाई गई। क्षेत्र के निराश्रितों के लिए एक स्थायी रैन बसेरा बनाया जाएगा और दुगड्डा नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विकास कर इसे स्व. मोहन लाल बौंठियाल के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगा अंकुश, सरकार जारी करेगी टोल फ्री नंबर

इसके अलावा, दुगड्डा ब्लॉक में मिनी स्टेडियम की स्थापना और फतेहपुर में सिलगाड़ नदी पर पुल निर्माण की घोषणा की गई। मटियाली में सिद्धबाबा मंदिर के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों की भी योजना बनाई गई है, जिससे क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम की गौरवशाली गाथाओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए देशभर में स्मारकों और संग्रहालयों के निर्माण की पहल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों, वीर स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। इसी दिशा में उत्तराखंड का पांचवां धाम, सैनिक धाम, देहरादून के गुनियाल गांव में बनाया जा रहा है, जो प्रदेश के सैनिकों के सम्मान का प्रतीक बनेगा।

यह भी पढ़ें -   उत्तरकाशी में तेज रफ्तार का कहरः पुल की रेलिंग से टकराई यूटिलिटी, एक की मौत, कई घायल

शहीद मेले के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिनमें कृषि, बाल विकास, वन, सहकारिता, समाज कल्याण, डेयरी, स्वास्थ्य विभाग सहित कई प्रमुख विभागों ने भाग लिया और लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।

इस ऐतिहासिक अवसर पर विधायक महंत दलीप रावत, विधायक यमकेश्वर रेनू बिष्ट, कोटद्वार के मेयर शैलेंद्र सिंह रावत, नगर पालिका परिषद दुगड्डा की अध्यक्ष शांति बिष्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत सहित अन्य अधिकारी व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440