उत्तराखण्डः नशेड़ी ने घर में लगाई आग, 11 लोग झुलसे, 10 की हालत गंभीर

खबर शेयर करें

समाचार सच, बागेश्वर। उत्तराण्ड के बागेश्वर जिले में गरुड़ विकासखंड के देवनाई रणकुड़ी गांव में बैजनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति ने नशे की हालत में घर में आग लगा दी, जिससे 11 लोग बुरी तरह झुलस गए। इनमें से 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।

बैजनाथ थाना प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी ने जानकारी दी कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत बागेश्वर जिला अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में नशे में धुत व्यक्ति ने घर में घुसकर पहले मारपीट की और फिर कमरे में बंद होने पर गैस सिलेंडर को खोलकर आग लगा दी। इस हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   ग्लिसरीन एजिंग साइन, एक्ने, डलनेस, फाइन लाइंस और ड्राईनेस जैसी समस्याएं दूर करत है, इस्तेमाल करने का बेहतरीन तरीका

घटना में झुलसे लोगों के नामः
1-मंगला गिरि (18), पुत्र दिवान गिरि
2-मुकेश (14), पुत्र हरीश गिरि
3-कुंदन नाथ (32), पुत्र माधवनाथ
4-भगवती देवी (64), पत्नी मदन राम
5-बीना (31), पत्नी कुंदननाथ
6-जगदीश (22), पुत्र शंकर नाथ
7-कलावती देवी (55), पत्नी शंकरनाथ
8-जीवन गिरि (35), पुत्र नारायणा गिरि
9-मुन्नी देवी (45), पत्नी नारायण गिरि
10-चंपा गोस्वामी (20), पुत्री नारायण गिरि
11-विनोद गिरि (24), पुत्र नारायण गिरि

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440