
समाचार सच, रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने नशे की हालत में अपने ही पिता की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी का एक सनसनीखेज वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह बेखौफ होकर कहता नजर आ रहा है – एक को मारा है, अभी और को भी मारूंगा!
घटना ग्राम मोहनपुर नंबर-1 की है, जहां 16 जुलाई की रात मामूली कहासुनी के बाद कन्हई विश्वास ने अपने पिता गुरूपद विश्वास पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पिता को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही दिनेशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को घटनास्थल के पास से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।
दिनेशपुर एसओ नंदन सिंह रावत ने बताया कि मृतक के बड़े बेटे सोमनाथ विश्वास की तहरीर पर आरोपी कन्हई विश्वास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इधर इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440