समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड, 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी के लिए पूरी तरह तैयार है। आगामी 28 जनवरी से राज्य में 37 खेलों का आयोजन किया जाएगा, जो न केवल देश बल्कि विदेशों में भी उत्तराखंड की पहचान को मजबूती देगा।
खेलों की तैयारियों पर जानकारीः
खेलों के स्पेशल कोऑर्डिनेटर और पूर्व अंतरराष्ट्रीय धावक, पूर्व विधायक द्वाराहाट महेश नेगी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उत्तराखंड में इस बार अभूतपूर्व खेल आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिए उत्तराखंड की तलाश की गई, जो राज्य के लिए गर्व की बात है।
खिलाड़ियों और दर्शकों की भागीदारीः
38वें राष्ट्रीय खेलों में देशभर से 10,000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेने आ रहे हैं, साथ ही देश-विदेश के मीडिया और दर्शक भी राज्य में पहुंच रहे हैं। महेश ने कहा कि इस आयोजन के बाद उत्तराखंड खेलों के संदर्भ में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा।
विश्वस्तरीय सुविधाओं का जिक्रः
उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड अब विश्वस्तरीय स्टेडियम और खेल सुविधाओं से लैस हो चुका है। राज्य में शूटिंग से लेकर अन्य सभी प्रकार के खेलों के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं।
खेलों के आयोजन स्थलः
राज्य के विभिन्न स्थानों पर खेलों का आयोजन होगा, जिसमें पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग, अल्मोड़ा में योग, और हरिद्वार, ऋषिकेश, उधमसिंहनगर, हल्द्वानी, कुमाऊं, गढ़वाल के विभिन्न स्थानों पर अन्य खेलों का आयोजन किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440