समाचार सच, सच, देहरादून। उत्तराखंड शासन ने 17 दिसंबर को एक बार फिर 4 आईएएस और 3 पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में बड़ा बदलाव किया है। हाल ही में बड़े पैमाने पर हुए तबादलों के बाद यह फेरबदल किया गया है।
इन अधिकारियों के किए गए तबादलेः
आईएएस हिमांशु खुरानाः अपर सचिव जलागम और अपर निदेशक/पीडी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई। पहले से मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई और सचिव सेवा का अधिकार आयोग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
आईएएस नमामि बंसलः नगर आयुक्त, नगर निगम देहरादून का दायित्व सौंपा गया। उन्हें चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, और जलागम की जिम्मेदारियों से मुक्त किया गया।
आईएएस प्रशांत कुमार आर्याः अब बाल विकास एवं महिला कल्याण के अपर सचिव, निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना, निदेशक महिला कल्याण, और निदेशक खेल एवं युवा कल्याण के रूप में दायित्व संभालेंगे। उन्हें प्रबंध निदेशक जीएमवीएन की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया।
आईएएस विशाल मिश्राः नगर आयुक्त हल्द्वानी से हटाकर प्रबंध निदेशक जीएमवीएन और मिशन निदेशक जल जीवन मिशन का कार्यभार दिया गया।
पीसीएस जयवर्धन शर्माः डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा से हटाकर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), हरिद्वार का दायित्व सौंपा गया।
पीसीएस योगेंद्र सिंहः संयुक्त सचिव, श्री केदारनाथ उत्थान चौरिटेबल ट्रस्ट और अन्य जिम्मेदारियों से मुक्त कर अपर जिलाधिकारी, पिथौरागढ़ बनाया गया।
पीसीएस ऋचा सिंहः डिप्टी कलेक्टर नैनीताल से हटाकर नगर आयुक्त, नगर निगम हल्द्वानी का दायित्व सौंपा गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440