समाचार सच, उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे के तहत मुखबा स्थित गंगा मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की। ढोल-रणसिंघों की गूंज के बीच पीएम मोदी ने करीब 20 मिनट तक मां गंगा की विधिपूर्वक पूजा की। मुखबा, जो मां गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल है, में प्रधानमंत्री की यह पूजा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रखी गई। बिना पास के किसी भी ग्रामीण को सभा स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। साथ ही चीन सीमा के निकट पीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। हर्षिल और मुखबा क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया गया है।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सीमांत गांवों के लोग सुबह 7 बजे से ही जनसभा स्थल पर पहुंचने लगे, ताकि इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बन सकें। पीएम मोदी का यह दौरा उत्तराखंड के लिए एक यादगार क्षण बन रहा है, और स्थानीय लोगों में इसे लेकर जबरदस्त जोश देखा जा रहा है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440