उत्तराखण्डः ज्यादा पैसे कमाने के लालच में महिला ने गवांए 6 लाख 81 हजार की जमा पूंजी, ऐसे हुई साइबर ठगों का शिकार, आप भी रहे सावधान…

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुड़की। उत्तराखण्ड के रुड़की में सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एक महिला साइबर ठगों की शिकार बनी है, महिला ने ज्यादा पैसे कमाने के लालच में 6 लाख 81 हजार रुपये गवां दिये हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की प्रक्रिया शुरू की है।

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस दी तहरीर में बताया कि कुछ दिनों पहले उनके व्हाट्सएप नंबर पर दो अलग-अलग नंबरों से मैसेज आए थे। मैसेज में कहा गया था कि उन्हें एक बिजनेस में इन्वेस्ट करना है। बिजनेस का प्रॉफिट ऑनलाइन ही मिलता रहेगा। इस पर उसने कुछ पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इस पर उसे ट्रांसफर का प्रॉफिट भी दिया गया।
बाद में महिला ने ज्यादा पैसे कमाने के लालच में लाखों रुपये लगा दिये। महिला ने बीते 18 अगस्त को अलग-अलग यूपीआई से 6 लाख 81 हजार रुपए की रकम साइबर ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दी। इसके बाद कोई प्रॉफिट नहीं मिला और न ही किसी प्रकार की संपर्क स्थिति बनी। इससे उसे ठगी होने की आशंका हुई और उसने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी। महिला ने पुलिस को तहरीर देने के साथ ही ट्रांसफर किए गए पैसों के प्रमाण पत्रों की कॉपी भी प्रस्तुत की। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और जांच की प्रक्रिया की शुरुआत की है।

यह भी पढ़ें -   शिव भक्ति में डूबा हल्द्वानीः दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की कलश यात्रा से गूंज उठा नगर

समाचार सच न्यूज पोर्टल आपको इस तरहें के साइबर अपराधों के खिलाफ लोगों को सतर्क रहने की सलाह देता है। और आगामी धोखाधड़ी कार्यों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। यह घटना साइबर ठगों के द्वारा महिलाओं को धोखाधड़ी आकर्षणों का उदाहरण प्रस्तुत करती है, और लोगों को ऑनलाइन आपराधों से बचाव के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें -   होली के रंगों में सजी लोकसंस्कृति: ‘बरसत रंग फुहार’ पुस्तक का विमोचन”

Uttarakhand: In the greed of earning more money, the woman lost the deposited capital of 6 lakh 81 thousand, this is how she became a victim of cyber thugs, you should also be careful…

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440