असम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे 14 कराटे खिलाड़ी

खबर शेयर करें

-उत्तराखण्ड फुल कान्टेक्ट कराटे एसो. के बैनर तले 9 व 10 नवम्बर को होने वाली उक्त प्रतियोगिता में करेंगे कराटे खिलाड़ी प्रतिभाग

समाचार सच, हल्द्वानी। असम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड फुल कान्टेक्ट कराटे एसोसिएशन के बैनर तले 14 कराटे खिलाड़ी राज्य की तरफ से प्रतिनिधित्व करेंगे।
उक्त जानकारी बुधवार को यहां नैनीताल मार्ग स्थित एक रेस्टोरैंट में एसो. के सचिव एवं कराटे प्रशिक्षक महेन्द्र सिंह भाकुनी ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि असम क्यूकुशिन कराटे आर्गनाइजेशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाली गुवाहाटी (असम) में 30वीं राष्ट्रीय स्तर की 9 नवम्बर से दो दिवसीय फुल कान्टेक्ट कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड फुल कान्टेक्ट कराटे एसोसिएशन द्वारा कुल चौदह खिलाड़ी व दो ऑफिशियल का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिये चयनित टीम हल्द्वानी से 7 नवम्बर में को प्रस्थान करेंगी।

यह भी पढ़ें -   १६ सितम्बर २०२४ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता अलग आयु वर्ग व भार वर्ग में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पं. बंगाल, असम, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर, तमिलनाडू, केरल इत्यादि राज्यों के खिलाड़ी व आफीशियल प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी कोच विक्रम सिंह खनी व टीम मैनेजर रोहित कुमार यादव होंगे।

यह भी पढ़ें -   १६ सितम्बर २०२४ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पत्रकार वार्ता में अभिभावकों के साथ एसोसिएशन के पदाधिकारी रमेश शर्मा, सुरेश भण्डारी, गोपाल सिंह पिमोली, कराटे प्रशिक्षक लक्ष्मी दत्त भट्ट, प्रशान्त अग्रवाल, शर्मिष्ठा शर्मा, अभिषेक मिश्रा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इधर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने चयनित कराटे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी।

चयनित खिलाड़ियों के नाम –
सपना भाकुनी, रश्मि मेर, हिमानी बंगारी, अंशिका बिष्ट, पवन कुलोरा, अंकित आर्या, कृष्णा बिष्ट, कार्तिक वर्मा, रिशान्त बिष्ट, प्रत्युष गुप्ता, तुषार लोधियाल, सौरभ लोधियाल, अभिनव बिष्ट, मयंक बिष्ट

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440