उत्तराखण्डः 3 साल से ज्यादा तैनात अधिकारियों एवं कर्मियों का होगा तबादला, मुख्यमंत्री ने दिए कड़े निर्देश- जनसेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसेवाओं की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ही स्थान पर तीन वर्ष से अधिक समय से तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों का शीघ्र स्थानांतरण किया जाए, ताकि प्रशासनिक प्रणाली में पारदर्शिता और गतिशीलता बनी रहे।

Ad Ad

गर्मी के मौसम में पेयजल और विद्युत आपूर्ति को लेकर पहले से पुख्ता इंतज़ाम करने के निर्देश भी दिए गए। आवश्यकता पड़ने पर टैंकरों की मदद से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने और फॉल्ट की स्थिति में त्वरित समाधान के लिए विद्युत विभाग को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया।

यह भी पढ़ें -   हरिद्वार में सीएम धामी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का दौरा, गंगा पूजन और माता कृष्णा उद्यान का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जनपदों में जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश देते हुए कहा कि सभी पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे।

नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना ने बैठक में जिले में तैनात ऐसे कर्मचारियों की सूची तैयार किए जाने की जानकारी दी जो तीन वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हैं। उन्होंने आगामी पर्यटन सीजन की तैयारियों, शटल सेवाओं, यातायात प्रबंधन, और विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति पर भी प्रकाश डाला।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सड़कों को आगामी 15 दिनों में गड्ढा मुक्त किया जाए और वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण हेतु रिस्पांस टाइम कम किया जाए। साथ ही सभी जिलाधिकारी रिवर ड्रेजिंग, नालों की सफाई, नियमित जनता दरबार, तहसील दिवस और बहुउद्देशीय शिविरों के आयोजन सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें -   एसिडिटी से राहत के लिए घरेलू उपाय

चारधाम यात्रा की तैयारी को लेकर भी निर्देश दिए गए कि संबंधित जनपदों में कंट्रोल रूम पूरी तरह सक्रिय हों, यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित हो और श्रद्धालुओं की सभी मूलभूत ज़रूरतों का विशेष ध्यान रखा जाए।

बैठक में अपर मुख्य सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमन, एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत समेत सभी जिलाधिकारी वर्चुअल रूप से शामिल रहे।

Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440