समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने होली की खुशी में एक खास तोहफा दिया है। शिक्षा विभाग में 43 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार नौडियाल द्वारा जारी आदेश एवं विभागीय चयन समिति की सिफारिश पर यह पदोन्नति काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से की गई।
इन पदोन्नत अधिकारियों को देहरादून, हरिद्वार, चमोली, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और पिथौरागढ़ सहित विभिन्न जिलों और उप-जिलों में तैनात किया गया है। साथ ही, सरकार ने होली का यह तोहफा देकर अपने कर्मचारियों के प्रति सम्मान प्रकट किया है।
आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि पदोन्नति अस्थाई है और इसे बिना पूर्व सूचना के किसी भी समय रद्द किया जा सकता है। यदि कोई अधिकारी निर्धारित समय में कार्यभार ग्रहण नहीं करता, तो उसकी पदोन्नति स्वतः ही रद्द मानी जाएगी। पदोन्नति छोड़ने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
पदोन्नति प्राप्त प्रमुख अधिकारियों में सुनील कुमार, राकेश मोहन सकलानी, प्रमोद काण्डपाल, हरीश चंद्र रमोला, पुष्पा उप्रेती, महादेव मैठाणी, ज्योति कुमार पांडे, इंद्रा डिमरी, गणेश सिंह गड़िया, जगदंबा शाह और सुनीता उनियाल शामिल हैं।
इस महत्वपूर्ण पहल से शिक्षा विभाग में प्रशासनिक कार्यों में सुधार और बेहतर प्रबंधन की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए गए हैं, जिससे प्रदेश के शैक्षिक ढांचे में और मजबूती आए।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440