समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के विकासनगर क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला विकासनगर-जुड्डो मोटर मार्ग का है, जहाँ जुड्डो डैम के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 220 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलने पर डाकपत्थर पुलिस चौकी ने तुरंत एसडीआरएफ को रेस्क्यू के लिए बुलाया। अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुँची और कठिन परिस्थितियों के बीच रेस्क्यू अभियान चलाया। टीम ने घायल व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतक का शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिया गया।
बताया गया कि पिकअप वाहन (UK 07 CA 1049) पहाड़ी क्षेत्र से टेंट का सामान लेकर लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
हादसे में मृतक
राशिद अली, उम्र 35 वर्ष, निवासीदृविकासनगर (चालक)
गंभीर रूप से घायल
हुकुम, निवासीदृबाराबंकी, उत्तर प्रदेश
एसडीआरएफ अधिकारी सुरेश तोमर ने बताया कि मौके पर पहुँचने पर घायल हुकुम को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया, जबकि चालक राशिद अली मृत मिला। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

