सूरत अग्निकांड से हरकत में आयी उत्तराखण्ड की पुलिस…

खबर शेयर करें

-डीजी के निर्देश के बाद राज्य के समस्त शिक्षण संस्थानों व बड़ी इमारतों पर कसेगा शिंकजा

समाचार सच, देहरादून। सूरत में हुए भयानक अग्निकांड के बाद उत्तराखंड पुलिस भी हरकत में आ गयी है। पुलिस डीजी (़लॉ एंड ऑर्डर) अशोक कुमार के निर्देश के बाद राज्य के सभी जिलों के शिक्षण संस्थान, बड़ी इमारतों पर शिंकजा कसने वाला है।

गौरतलब है कि देहरादून व राज्य के कई शहरों में भी कई अग्निकांड पहले हो चुके हैं। लेकिन इन घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया गया और आज भी शहर की कई संकरी गलियों में नियमों को ताक पर रख कई मंजिला इमारते बना दी गईं। इनमें शिक्षण संस्थानों समेत गोदाम और व्यवसायिक काम चल रहे हैं। शहर के कई घनी आबादी वाले इलाक़ों और बाज़ारों में गलियां इतनी संकरी हैं कि आग लग जाए तो फ़ायर ब्रिगेड पहुंच ही न पाए। ऐसे में यह कहना ग़लत नहीं होगा कि देहरादून में कई बारूद के ढेर हैं, जिनमें ज़रा सी चिंगारी लगते ही बड़ा हादसा हो सकता है।

यह भी पढ़ें -   उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग, 3.6 रही तीव्रता

इधर सूरत में हुए अग्निकांड को लेकर पुलिस मुख्यालय से सभी एसएसपी को खतरनाक इमारतों के निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान आग से सुरक्षा के मानकों को पूरा न करने वाली बिल्डिगों की सूची संबंधित अथॉरिटी को देने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग, 3.6 रही तीव्रता

उधर उत्तराखंड पुलिस के डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) अशोक कुमार ने सभी ज़िलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वह अपने-अपने ज़िलों में एक बार फिर अग्निकांड की दृष्टि से आकलन करवा लें, जिन इमारतों और इलाक़ों में लगता है कि अग्निशमन के मानक पूरे नहीं हैं, उनके बारे में संबंधित अथॉरिटी को बताया जाए। (साभार: 18 न्यूज़)

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440