उत्तराखण्डः सब्सिडी के नाम पर डाका डालता था डाक निरीक्षक! CBI ने रंगेहाथ दबोचा

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से बुधवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां नाचनी डाकघर में तैनात डाक निरीक्षक शशांक सिंह राठौर को सीबीआई ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। वह यह रकम एक छोटे दुकानदार से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) की सब्सिडी पास कराने के नाम पर वसूल रहा था।

Ad Ad

पीड़ित दुकानदार सुरेश चंद, जो बागेश्वर जिले के खेती गांव के रहने वाले हैं, नाचनी में ममता म्यूजिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से दुकान चलाते हैं। सुरेश ने 2020 में जिला उद्योग केंद्र पिथौरागढ़ से 6 लाख रुपये का ऋण लिया था, जिसमें से 2.10 लाख की सब्सिडी मिलनी थी। इसके लिए जरूरी सत्यापन रिपोर्ट डाकघर से ही जानी थी।

यह भी पढ़ें -   अवैध चाकू के साथ युवक गिरफ्तार, बनभूलपुरा क्षेत्र में बढ़ाई चौकसी

लेकिन जब सुरेश चंद ने डाक निरीक्षक से रिपोर्ट के लिए संपर्क किया तो उसने बार-बार बहाने बनाकर फाइल को लटकाया। बाद में पोस्ट मास्टर और डाकिया के जरिये 21 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का संदेश भेजा। परेशान होकर सुरेश ने सीबीआई का दरवाजा खटखटाया।

यह भी पढ़ें -   सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, सरकार ने दिए कीमतों में कटौती के संकेत

CBI को दी गई रिकॉर्डिंग में राठौर ने 15 हजार रुपये पर सौदा तय किया था। इसी आधार पर CBI की टीम ने बुधवार को जाल बिछाकर उसे रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। शुरुआती जांच में पोस्ट मास्टर नंदन गिरी और डाकिया खुशाल सिंह की कोई भूमिका नहीं पाई गई है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी राठौर को गुरुवार को स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440