उत्तराखण्डः चल रही थी महिला के अंतिम संस्कार की तैयारियां, तभी पहुंची पुलिस, मचा हड़कंप, ये है पूरा मामला…

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले में महिला के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तभी अचानक वहां पुलिस के पहुंचने पर लोगों में हड़कंप मच गया। मामला जिले के रूड़की का है। पुलिस टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बताया जा रहा है कि महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी और बिना पोस्टमार्टम के परिजन उसका शव अंतिम संस्कार को ले गए थे।

Ad Ad

पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली महिला की शादी डेढ़ साल पहले गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर निवासी एक युवक के साथ हुई थी। सोमवार की सुबह अचानक महिला की मौत हो गई। हालांकि, ससुराल पक्ष का कहना है कि बुखार की वजह से उसकी मौत हुई है। वही, महिला के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें -   १३ जुलाई २०२५ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

ससुराल पक्ष के लोग शव को अंतिम संस्कार कराने जा रहे थे। तभी इसी बीच सूचना मिलने पर महिला के मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को उसकी हत्या करने की सूचना दी। इस सूचना पर पुलिस तत्काल श्मशान के पास पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया दिया। पुलिस अब शव का पोस्टमार्टम करा रही है।

यह भी पढ़ें -   सेवालय: एक दीपक जो जल उठा उन बच्चों के लिए, जिनके जीवन में अब तक सिर्फ अंधेरा था

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्या पाल का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के असली कारणों का पता चल पायेगा। डॉक्टर के पैनल से महिला की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440