समाचार सच, टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। शुक्रवार सुबह से प्रदेश के मैदानी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, जबकि ऊंचाई वाले हिमालयी क्षेत्रों में जोरदार बर्फबारी देखने को मिली है। साल की पहली बर्फबारी से जहां पर्यटक, होटल व्यवसायी और काश्तकारों के चेहरे खिले हैं, वहीं आम लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।
मौसम विभाग ने आगामी 24 जनवरी के लिए भी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इसी को ध्यान में रखते हुए टिहरी जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल के आदेश के अनुसार शनिवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश रहेगा।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून की ओर से खराब मौसम की चेतावनी दी गई है। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है।
प्रदेश के कई इलाकों में भारी बर्फबारी के चलते मुख्य और ग्रामीण संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। हालांकि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जहां-जहां सड़कें बंद हो रही हैं, वहां उन्हें खोलने के लिए जेसीबी मशीनें पहले से तैनात की गई हैं और लगातार राहत कार्य जारी है।
प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि बर्फबारी के दौरान वाहन बेहद सावधानी से चलाएं और किसी भी तरह का जोखिम न लें।
गौरतलब है कि यह इस सीजन की पहली बर्फबारी है, जिसका लोगों को लंबे समय से इंतजार था। बर्फ न पड़ने से पहाड़ सूखे और काले पड़ते जा रहे थे, साथ ही जंगलों में आग का खतरा भी बढ़ गया था। बारिश और बर्फबारी से जंगलों में लगी आग बुझने की उम्मीद है। वहीं, इस मौसम का सबसे बड़ा फायदा सेब उत्पादकों को मिलेगा, जो लंबे समय से फसल खराब होने की चिंता में थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



