राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में जुटा उत्तराखंड, खेल मंत्री ने दिए अहम निर्देश

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में आगामी राष्ट्रीय खेलों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। खेल मंत्री रेखा आर्य ने शनिवार को नेशनल गेम्स के शिविरों का औचक निरीक्षण किया और खेलों की गुणवत्ता और आयोजन पर विशेष जोर देने की बात कही। खेल मंत्री ने डेमोंस्ट्रेशन खेलों को मेडल गेम्स में शामिल कराने के प्रयासों का भी जिक्र किया।

प्रधानमंत्री करेंगे शुभारंभ
रेखा आर्य ने पहले ही घोषणा की है कि राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री से प्रदेश में प्रस्तावित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास कराने का भी प्रयास किया जाएगा।

DOC निरीक्षण और खेलों पर चर्चा
राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर उत्तरांचल ओलंपिक संघ (यूओए) और खेल विभाग के बीच बैठक आयोजित हुई। बैठक में भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा निर्धारित 32 कोर गेम्स और डेमोंस्ट्रेशन गेम्स पर चर्चा की गई। खेल मंत्री ने बताया कि अब तक 32 खेलों में से 27 खेलों का DOC निरीक्षण पूरा हो चुका है।

यह भी पढ़ें -   घी में लौंग भूनकर लेने से शक्तिशाली एंटी-बैक्टीरियल (बैक्टीरिया से लड़ने वाला) और एंटी-इंफ्लेमेटरी (सूजन को कम करने वाला) होता है

डेमोंस्ट्रेशन खेलों को कोर गेम्स में शामिल करने की मांग
राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के पारंपरिक खेल जैसे मलखंभ, पिट्ठू, योगासन और स्पीड क्लाइंबिंग को मेडल गेम्स में शामिल करने पर चर्चा हुई। यह कदम प्रदेश की संस्कृति और खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए उठाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना

स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास
उत्तराखंड में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए भूमि हस्तांतरण और अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं पर काम तेज किया जा रहा है। खेल मंत्री ने कहा कि दिसंबर में इस संबंध में अध्यादेश गवर्नर हाउस भेजा जाएगा। राज्य सरकार यूनिवर्सिटी के निर्माण में भारत सरकार से सैद्धांतिक सहमति प्राप्त करने की कोशिश कर रही है।

पीआरडी स्थापना दिवस पर घोषणाएं
रेखा आर्य ने घोषणा की कि 11 दिसंबर को पीआरडी स्थापना दिवस पर रिटायर्ड पीआरडी जवानों को सम्मानजनक धनराशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता देने का भी फैसला लिया गया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440