उत्तराखण्ड में ज्वलंत मुद्दों को लेकर उत्तराखंड छात्र संसद करेगा 8 को कार्यशाला

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड छात्र संसद (यूसीएस) 8 सितम्बर को एक कार्यशाला का आयोजन करेगा। उक्त जानकारी शुक्रवार को यहां एक रेस्टोरेंट में यूसीएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रमोद मिश्रा ने दी।

उन्होंने बताया कि उनकी संस्था राज्य में युवा नेतृत्व एवं उत्तराखंड में बुनियादी व्यवस्थाओं में सुधार करने वाली संस्था है। श्री मिश्रा ने बताया कि इस कार्यशाला से उत्तराखंड में ज्वलंत मुद्दों जैसे कि पलायन एवं शिक्षा सम्बंधित समस्याओं का हल निकाला जा सकता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत हम विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष सरकारी अफसरों, निजी संस्थानों के संस्थापक एवं राजनीती से सम्बंध रखने वाले लोगो से शिक्षा, पलायन जैसी समस्याओं के निवारण का सुझाव लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः बिजली विभाग सख्त- 10 हजार से अधिक बकाया तो कटेगा कनेक्शन

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयांे से छात्रों को बुलाया जाएगा एवं अपने प्रतिनिधि के समक्ष सवाल करने का अवसर दिया जाएगा।
इस कार्यशाला में राज्य के हितों को ध्यान में रखते हुए, सुझाव जन प्रतिनिधियों , व्यवसायिक लोगों, शिक्षा प्रतिनिधियों से स्वयं का अनुभव भी साझा किया जाएगा, , जिससे समस्या का निदान धरातल में हो।
वार्ता में मुख्य रूप से आशुतोष कांडपाल, हिमांशु बिष्ट एवं दिलीप वार्ष्णेय, सुश्री सृष्टि तिवारी मौजूद थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440