उत्तराखण्डः सड़क किनारे मिला युवक का शव, अत्यधिक शराब और ठंड से मौत की आशंका

खबर शेयर करें

समाचार सच, मसूरी। उत्तराखंड के मसूरी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सुवाखोली क्षेत्र में एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उप जिला अस्पताल मसूरी भेजा, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, युवक की मौत अत्यधिक शराब पीने और ठंड लगने की वजह से होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -   १२ मार्च २०२५ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

मसूरी कोतवाल संतोष कंवर ने बताया कि सुबह एक व्यक्ति ने सूचना दी कि सुवाखोली के पास सड़क किनारे एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा है और उसे हिलाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान 30 वर्षीय सुरेश चमोली पुत्र केवल राम, निवासी गोंठ, पोस्ट ऑफिस धनोल्टी, चंबा (टिहरी गढ़वाल) के रूप में हुई। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें -   हेमन्त साहू बने नैनीताल जिले के प्रभारी, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

जानकारी के अनुसार, युवक शराब का आदी था और मसूरी घूमने आया था। बीते कुछ दिनों से बारिश और कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, जिससे ठंड लगने और अत्यधिक शराब सेवन के चलते उसकी जान चली गई। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440