समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से सोमवार को एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। पथरी थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव स्थित एक बाग में ई-रिक्शा चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में दहशत फैल गई।


मृतक की पहचान प्रदीप (48 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश, निवासी अंबुवाला के रूप में की गई है। घटना तब सामने आई जब खेत के मालिक ने बाग में शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना पथरी प्रभारी मनोज नौटियाल ने पुलिस टीम के साथ शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
संदेह को तब और बल मिला जब मृतक का ई-रिक्शा घटनास्थल के पास ही खड़ा मिला। पुलिस को आशंका है कि प्रदीप की गला घोंटकर हत्या की गई है, हालांकि सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगी।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को मृतक के किसी के साथ विवाद की जानकारी मिली है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इस रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों के मन में डर का माहौल बन गया है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की गहन जांच कर रही है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440