उत्तराखण्डः पहाड़ी से गिरकर युवक की मौत, मानसिक रूप से था अस्वस्थ

खबर शेयर करें

समाचार सच, चमोली। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पहाड़ी से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बल धन टुडू (27 वर्ष) निवासी झारखंड के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और बदरीनाथ में मजदूरी करने आया हुआ था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बल धन टुडू इस महीने अपने कुछ साथियों के साथ बदरीनाथ मजदूरी के सिलसिले में आया था। लेकिन मानसिक स्थिति बिगड़ने के चलते उसके साथी उसे वापस झारखंड ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में वह अचानक अपने साथियों से हाथ छुड़ाकर भाग गया और हेलंग क्षेत्र में एक ऊंची पहाड़ी पर जा चढ़ा।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी का बेटा करेगा देश का नाम रोशन, वुशु खिलाड़ी रोहित यादव जॉर्जिया इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व

साथियों ने उसे नीचे आने की अपील की, लेकिन युवक नहीं माना। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची और जवानों ने समझाने की भरपूर कोशिश की। जवान उसे सुरक्षित नीचे लाने की कोशिश में जुटे ही थे कि तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गहरी खाई में गिर पड़ा।

यह भी पढ़ें -   चमोली में बड़ा हादसा टलाः खाई में गिरने से बची सेना की बस, पलटी तो भी सभी जवान सुरक्षित

जब तक जवान उसे निकालते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया। इस दर्दनाक घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो रहे हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं स्थानीय लोग भी इस घटना से सदमे में हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440