उत्तराखंड: यहां होटल के कमरे में युवक और युवती के शव मिलने से मचा हड़कंप

खबर शेयर करें

समाचार सच, ऋषिकेश। देहरादून जिले के ऋषिकेश से बड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सोमवार को होटल के कमरे से युवक-युवती की शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ऋषिकेश के कोयल घाटी स्थित होटल मधुबन होटल के एक कमरे में बीती शाम एक युवक और युवती रहने के लिए आए थे। सोमवार को जब काफी आवाज देने के बाद भी अन्दर से कोई जवाब नहीं मिला तो कर्मचारियों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि होटल के एक कमरे में एक युवक और युवती बीती शाम रहने के लिए आए थे। कमरा अंदर से बंद है और काफी आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़ें -   लालकुआं के पूर्व चेयरमैन के भाई का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय टीम सहित मौके पर पहुंचे। दरवाजा किसी तरह से खुलवा कर पुलिस की टीम भी पहुंची। दोनों का शव कमरे में पड़ा हुआ था।

युवक की पहचान हिमांशु राजपूत (27 वर्ष) बिजनौर उत्तर प्रदेश, युवती की पहचान वर्षा राजपूत (24 वर्ष) निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ये मामला आत्महत्या का लग रहा है हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   जानवरों की सेवा से देवी-देवताओं का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है

Uttarakhand: There was a stir after the bodies of a young man and a woman were found in a hotel room here.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440