समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखण्ड से इस बार मोदी सरकार में मंत्री बनने की सूची में तीन नाम टॉप पर चल रहे हैं। जिसमें नैनीताल से अजय भट्ट, हरिद्वार से रमेश पोखरियाल व राज्यसभा के सांसद अनिल बलूनी है।
ज्ञात होगा कि उत्तराखण्ड से पार्टी के लगातार बढ़ते जनाधार को देखते हुए ही पिछली मोदी सरकार में उत्तराखण्ड से सांसद अजय टम्टा को मंत्री बनाया गया था। सूत्रों के हवाले से इस बार टम्टा को मंत्री पद मिलना मुश्किल लग रहा है।
इधर जातीय और भौगोलिक समीकरणों के आधार पर मंत्री बनने के रेस में नैनीताल से सांसद बने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट औरों से बीस नज़र आ रहे हैं। इसका ये कारण है कि श्री भट्ट ने उत्तराखण्ड में सबसे बड़ी जीत हासिल की हैं।
इस संबंध में पूछने पर नवनिर्वाचित सांसद अजय भट्ट का बयान: इस संबंध में पूछे गए सवाल पर अजय भट्ट ने सीधा जवाब ना देते हुए कहा कि पार्टी ने जब भी जो जिम्मेदारी दी है उसे ज़िम्मेदारी से निभाई है। उन्होंने सब कुछ प्रभु पर छोड़ दिया है। जहां प्रभु ले जाएंगे, वहां जाएंगे।
इस बार किस सांसद के नाम खुलेगी लाटरी: सूत्रों के अनुसार इस बार मोदी सरकार में उत्तराखण्ड राज्य से तीन सांसदों के नाम टॉप पर चल रहे है। इन नामों पहला नैनीताल से अजय भट्ट, दूसरा हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक और तीसरा राज्यसभा के सांसद अनिल बलूनी है। फिलहाल ये तो वक्त बतायेंगा कि इन तीनों में किसके नाम लाटरी लगती है। (साभार: 18 न्यूज़)
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440