उत्तराखण्डः युवती के कमरे में घुसने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र के दशमेश विहार में युवती के कमरे में घुसने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों प्रवीण सिमल्टी और प्रियांशु चौहान को सिक्यूआई तिराहा, रायपुर से गिरफ्तार किया, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि 11 नवंबर की रात रायपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि दशमेश विहार में एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि एक युवक, जो दशमेश विहार निवासी अनिल रावत के मकान में किराए पर रह रही दो युवतियों के कमरे में घुसने का प्रयास कर रहा था, युवतियों के शोर मचाने पर टीन शेड से भागते हुए मकान के पीछे से लगभग 25 फीट नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सड़क तक लाकर पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में निकाय चुनावों के लिए आरक्षण की फाइनल लिस्ट जारी, हल्द्वानी निगम सहित कई सीटों में बदलाव

पुलिस ने घायल युवक को कोरोनेशन अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से रोहन जोशी के रूप में हुई। इस घटना के बाद मृतक रोहन जोशी के भाई अमन जोशी की शिकायत पर रायपुर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ें -   सर्दियों में मूंगफली खाने के कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं

घटना की जांच के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनमें दो लोग रोहन जोशी के साथ मारपीट करते हुए नजर आए। फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों प्रवीण सिमल्टी और प्रियांशु चौहान को गिरफ्तार कर लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440