उत्तराखण्डः वाहन चोरी का गिरोह पकड़ा, 22 टू-व्हीलर बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। विकासनगर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 22 चोरी की टू-व्हीलर बरामद की हैं। ये आरोपी देहरादून और हिमाचल प्रदेश से बाइक चुराकर उन्हें सहारनपुर में बेचते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पहली कार्रवाई में, सेलाकुई थाना पुलिस ने घनश्याम और दिवित कुमार नाम के दो चोरों को गिरफ्तार किया। इनके पास से देहरादून के अलग-अलग इलाकों से चुराई गई 11 बाइकें बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने चोरी की राह अपनाई थी और चोरी किए गए वाहनों को सहारनपुर में बेचने की योजना बना रहे थे।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड के इस राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक का जला हुआ मिला शव, फैली सनसनी

दूसरी कार्रवाई में, पुलिस ने ढालीपुर पुल के पास से गंगेश्वर उर्फ रिशु और सुरजीत उर्फ पोम्पी को बिना नंबर की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि इन्होंने विकासनगर और आसपास के इलाकों से कई बाइकें चुराकर उन्हें यमुना नदी के किनारे जंगल में छिपा रखा था। इन चोरी की बाइकों को सस्ते दामों में बेचकर आरोपी नशे की लत पूरी करते थे।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड मेें सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, नौ गिरफ्तार, तीन नाबालिग लड़कियां मुक्त

गंगेश्वर उर्फ रिशु पहले भी सिरमौर, हिमाचल प्रदेश में वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरी के अन्य मामलों में भी इस गिरोह के जुड़े होने की संभावना है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440