उत्तराखण्डः होटल में पश्चिम बंगाल के छात्र ने की आत्महत्या

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। देहरादून में एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहे पश्चिम बंगाल के एक छात्र ने हरिद्वार के एक होटल में आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को होटल के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि छात्र मंगलवार को हरिद्वार आया था और भाटिया भवन होटल में ठहरा था। बुधवार सुबह जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया, तो होटल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला, तो छात्र का शव संदिग्ध अवस्था में मिला।

यह भी पढ़ें -   सुबह खाने पेट भी गुब्बारे की तरह फूल जाता है तो इन नुस्खों से गैस को भगाएं एक झटके मे

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान अल्पन मोहंती, निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। वह देहरादून की एक निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था। आत्महत्या की सूचना परिजनों को दे दी गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440