समाचार सच, हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित आदि कैलाश यात्रा शुरू हो गई है। गुरूवार को काठगोदाम टीआरसी से पहला दल पिथौरागढ़ टीआरसी के लिए रवाना कर दिया गया है। जत्थे में 9 महिलाओं समेत 19 यात्री शामिल हैं। आदि कैलाश यात्रा को लेकर दल में शामिल भोले के भक्तों में काफी उत्साह है। आपको बताते चले कि कुमाऊं मंडल विकास निगम 1990 से आदि कैलाश यात्रा आयोजित करा रहा है।
गुरुवार को यहां टीआरसी काठगोदाम से कुमाऊं मण्डल विकास निगम प्रबन्ध निदेशक विनीत तोमर एवं महाप्रबन्धक एपी बाजपेयी ने संयुक्त रूप से आदि कैलाश यात्रा के प्रथम दल के 19 यात्रियों को सुबह 8.30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सभी यात्रियों को पारम्परिक तरीके से स्वागत किया गया।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि कुमाऊं मंडल विकास निगम 1990 से आदि कैलाश यात्रा आयोजित करा रहा है, पहले दल में 9 महिलाओं समेत 19 यात्री शामिल हैं। साथ ही टीम लीडर पवन चौधरी भी दल के साथ रवाना हुये। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल 34 दल आदि कैलाश के दर्शन करेंगे। आदि कैलाश यात्रा के लिए भक्तों के लिए हेल्थ चेकअप के साथ अन्य सुविधाओं के कैम्प यात्रा मार्गों पर लगाये गए हैं।
इस मौके पर एडवेंचर मैनेजर गिरधर सिंह मनराल, भुवन काण्डपाल, ललित तिवारी, गुमान सिंह, रवि मेहरा, हेम जोशी, दीपक पाण्डे के साथ ही पर्वतारोही गंगोत्री बिष्ट, चन्द्रा अधिकारी आदि मौजूद रहे।
Uttarakhand’s famous Adi Kailash Yatra begins, first batch leaves from Kathgodam, 19 passengers including 9 women join the team
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440