उत्तराखण्ड का साइको किलर, दो पत्नियों की हत्या, तीसरी संग की यातना की हदें पार, मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा

खबर शेयर करें


समाचार सच, रुद्रपुर/किच्छा। उधमसिंह नगर के किच्छा में एक शख्स द्वारा किए गए दरिंदगी की घटनाओं के चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह कहानी एक फिल्म से कम नहीं लगती है, लेकिन यही है संतोष किच्छा की जिंदगी की असली सच्चाई। उसने पहले दो पत्नियों की हत्या की और तीसरी शादी कर तीसरी पत्नी को भी अमानवीय यातनाएं देने लगा। इसके अलावा, उसने चंद रुपयों के लिए अपने नवजात बेटे को बेच दिया था। आरोपी की एक मासूम बेटी भी थी, लेकिन उसकी भी निर्ममता से हत्या कर दी। पहली पत्नी के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने संतोष को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस के मुताबिक संतोष किच्छा का इलेक्ट्रिशियन था और उधमसिंह नगर की प्रतापपुर कॉलोनी में रहता था।
जांच में पता चला कि दूसरों को तड़पा-तड़पाकर मारना संतोष का शौक है। बताया जाता है कि उसने अपनी पहली पत्नी रंभा को भी घर में जला दिया था। घटना का कोई गवाह नहीं था, इसलिए संतोष बच गया। उसके बाद उसने दूसरी पत्नी केदल से शादी की और उसे भी बेहद प्रताड़ित किया। केदल को मारने से पहले उसने उसे खूब प्रताड़ित किया। उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड से वार किया गया था। केदल की हत्या कर लाश को नाले में गाड़ दिया और वो यूपी गया और केदल की छोटी बहन को अपने साथ ले आया और उसे भी शारीरिक यातनाएं देने लगा। प्लास से उसके हाथ के नाखून तक खींच लिए। आरोप है कि संतोष ने केदल से हुए बेटे को 10 हजार में बेच दिया था। जब केदल ने तीसरी संतान के रूप में बेटी को जन्म दिया तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।
इधर पुलिस ने संतोष की खौफनाक गिरफ्तारी के बाद उसकी अपराधिक कारनामों का पर्दाफाश किया है। उसे उसके जाल में फंसा देखकर लोगों की रूह कांप गई है। अब उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड शिक्षा विभाग को बड़ी सौगात, सीएम धामी ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440