उत्तरकाशीः भटवाड़ी तहसील में भीषण अग्निकांड, सात पशुओं की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, उत्तरकाशी। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम गौरशाली में एक भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें दो गौशालाओं में आग लगने से सात पशुओं की जान चली गई। आग की चपेट में आकर चार बड़ी गायें और तीन बछड़े पूरी तरह से जलकर मारे गए।

गिलवर सिंह और नोबर सिंह जैसे स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, आग लगने के बाद गौशाला में बंधे सभी पशु पूरी तरह जल गए और घटना के समय वे पशु वहां से बाहर निकलने में सक्षम नहीं थे।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः 9वीं के छात्र की संदिग्ध मौत, मां ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पशुचिकित्सा टीम और राजस्व उप निरीक्षक कयार्क/सैंज को मौके पर भेजा है। प्रशासन ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है और प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   दिल्लीः अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान शुरू, पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया

आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रशासन इसे जल्द ही सुलझाने की दिशा में काम कर रहा है। प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद और पशुओं के नुकसान की भरपाई के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440