सम्मान, साहित्य और स्वाद का संगम! वैश्य महासभा ने मनाया यादगार गणतंत्र दिवस

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वैश्य महासभा द्वारा यहां रामपुर रोड स्थित एक बैंकट हाल में गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य और यादगार रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महासभा अध्यक्ष रामबाबू जायसवाल द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में आयोजन आगे बढ़ा।

समारोह के दौरान वैश्य समाज के 18 घटकों से जुड़े वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया, वहीं समाज के वे होनहार छात्र-छात्राएं जिन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की, उन्हें भी विशेष रूप से मंच पर सम्मान मिला।

यह भी पढ़ें -   छोटा कैलाश में महाशिवरात्रि मेला होगा ऐतिहासिक, हर श्रद्धालु को मिलेगी सुरक्षित और सुगम व्यवस्थाः विधायक राम सिंह कैड़ा

कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को हँसी से लोटपोट कर दिया।
दिल्ली से डॉ. प्रीति विश्वास, हाथरस से पदम अलबेला, मुरसान से सबरस मुरसानी, बरेली से रोहित राकेश और काशीपुर से विवेक प्रजापति ने अपनी हास्य कविताओं से पूरे सभागार को तालियों से गूंजने पर मजबूर कर दिया।

मंच संचालन की जिम्मेदारी महामंत्री तनुज गुप्ता ने कुशलतापूर्वक निभाई। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों और सदस्यों ने माघ खिचड़ी सह भोज का आनंद लिया।

यह भी पढ़ें -   २८ जनवरी २०२६ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

समारोह में सांसद अजय भट्ट और महापौर गजराज सिंह बिष्ट विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, संरक्षक सुशील अग्रवाल, बद्री प्रसाद गुप्ता, भगवान सहाय अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, श्रीकांत खंडेलवाल, विनय लाहोटी, बिंदेश गुप्ता, निशुल अग्रवाल, मनोज जायसवाल, यश गुप्ता, सुरेश केसरवानी, नीरज शारदा, देवेंद्र केसरवानी, उमेश वार्ष्णेय, विजेंद्र जायसवाल, राजीव अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, अशोक वार्ष्णेय, भोलानाथ केसरवानी, नरेश अग्रवाल सहित महिला और युवा समितियों के पदाधिकारी भी शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440