-सीनियर वर्ग में इंस्पिरेशन स्कूल तथा जूनियर वर्ग में सेंट थेरेसा स्कूल ने मारी बाजी

समाचार सच, हल्द्वानी। ऑल इंडिया विमेंस कॉन्फ्रेंस बसुंधरा द्वारा आयोजित मेरी माटी मेरा देश के बैनर तले देश है वीर जवानों के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महानगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रदर्शन कर देशभक्ति के गीतों पर समूह नृत्य की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समा बांध दिया।
यहां नगर निगम के समाभार में आयोजित उक्त प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में इंस्पिरेशन स्कूल प्रथम, सेंट पॉल स्कूल द्वितीय तथा सेंट थेरेसा स्कूल तृतीय रहा। जबकि जूनियर वर्ग में सेंट थेरेसा स्कूल प्रथम, इंस्पिरेशन स्कूल द्वितीय और क्वींस पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।

कार्यक्रम के शुभारम्भ मुख्यअतिथि नगर निगम मेयर डॉ0 जोगिंदर सिंह रौतेला, विशिष्ट अतिथि श्रीमति शांति मेहरा तथा अमिता लोहनी दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान सभी अतिथियों ने बच्चों द्वारा दी गयी प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मेयर डॉ0 रौतेला का कहना था कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में देश भक्ति जागृत होती है। उन्होंने इस आयोजन के लिये ऑल इंडिया विमेंस कॉन्फ्रेंस बसुंधरा टीम की सराहना की।

कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए संस्था की अध्यक्षा श्रीमती छाया सक्सेना सभी स्कूलों का स्वागत किया और साथ ही प्रसन्नता जताई कि इतनी बारिश के होते हुए आपदा के समय में भी सभी स्कूलों ने अपना सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम की संयोजिका विमला सांवरी, सचिव शशि खंडेलवाल ने अतिथियों तथा समस्त आगुन्तकों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के निर्याणक मंडल में श्रीमती भूमिका भंडारी अग्रवाल एवं श्रीमती मीनू अग्रवाल रहीं। इस अवसर पर उपाध्यक्ष हेमा नेगी, नीरजा बोहरा, कामनी पाल, राजेश्वरी भंडारी, भारती, नीमा रावत, किरन कोहरा, निर्मला जोशी, चंपा पाठक, गीता देउपा, सीमा पाठक, मोनिका, कविता, ऋतु सोनी, सोनी जोशी, ऋतु सोनी, सोनू जोशी सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षिक-शिक्षिकायें मौजूद रही।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440