वास्तु दोष: घर में कहीं भी न रख दें चाबियां, बंद हो सकता है किस्मत का ताला

खबर शेयर करें

Vastu Dosh: Do not keep the keys anywhere in the house, the lock of luck can be closed

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। हमारे घर में कई तरह की चाबियां होती हैं जिनके बिना काम होना मुश्किल होता है। पर क्या आप जानते हैं कि इन्हें रखने के भी कुछ वास्तु टिप्स होते हैं। गाड़ी हो या फिर तिजोरी की चाबी। सभी के लिए ये टिप्स अपनाना बेहद जरूरी है। अगर व्यक्ति इन नियमों का पालन करता है, तो इससे उनके जीवन में भी सकारात्मकता आती है। तो चलिए आप भी जान लें क्या हैं ये वास्तु टिप्स। हो सकता है कि अगर आप भी गलत तरीके से चाबियां रखते हैं इसलिए जीवन में परेशानियां आपका पीछा न छोड़ रही हों।

गाड़ियों की चाबियों की ये है दिशा
आपको बता दें कई ऐसी चाबियां होती हैं, जिनका उपयोग लगभग हर दिन होता है। जैसे दुकान, व्हीकल की चाबियां। ऐसी चाबियां रोज मूव होती हैं। इन चाबियों को हमेशा उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में 16 साल की नाबालिग पत्नी से शादी और बच्चा होने पर युवक गया जेल

अलमारी की चाबी को रखें आग्नेय कोण में
वहीं धन की अलमारी या प्रॉपर्टी से जुड़ी चाबियों को साउथ-वेस्ट व दक्षिण-पश्चिम में रखना बेहद जरूरी माना जाता है। इसके अलावा जिस प्रॉपर्टी को आप बेचना नहीं चाहते उसे भी इस स्थान पर रखें।

पूजा स्थान में न रखें चाबियां
पूजा स्थल पर चाबियों को नहीं रखना चाहिए। इसके पीछे कारण ये है कि हम चाबियों को गंदे हाथों से छूते हैं और इसे कभी धोते भी नहीं। ऐसे में पूजा स्थान में गंदी चाबियों को रखने से आपको नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। किचन में भी चाबियों का रखना वर्जित है। क्योंकि किचन एक शुद्ध स्थान है।यहां चाबियों को रखना शुभ नहीं होता।

लॉबी में रखें चाबियां
चाबियां आमतौर पर मेटल की बनी होती है और आप घर में एक ऐसी जगह पर चाबियां रखना चाहती हैं, जहां पर किसी भी तरह की चाबी को रखा जा सके। तो आप चाबी को लॉबी में पश्चिम की दिशा में रखें। इन्हें कभी भी ड्राइंग रूम में नहीं रखना चाहिए। ड्राइंग रूम में चाबियां रखने से बाहर से आने वाले लोग भी उन्हें देखते हैं और इससे नजर लग जाती है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः जंगल में मिला बुजुर्ग महिला का क्षत-विक्षत शव, जंगली जानवर का हमला होने की आशंका

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • भगवान की फोटो वाले कीरिंग का उपयोग चाबियों को रखने के लिए बिल्कुल न करें। इसे गंदे हाथ से छूने से उल्टा प्रभाव देखने को मिल सकता है।
  • घर में चाबियों को रखने के लिए विशेष रूप से की-हैंगर का उपयोग करना चाहिए। यह भी ध्यान रहे कि ये प्लास्टिक का न बना हो।
  • वास्तु के अनुसार लकड़ी का की-हैंगर काफी अच्छा माना जाता है।
  • की-हैंगर में मिरर नहीं होना चाहिए।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440