वास्तु शास्त्र: लाल गुलाब के फूल घर पर लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है। साथ ही सुख-समृद्धि भी बनी रहती है

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। वास्तु शास्त्र में कई प्रकार के फूलों का भी महत्व बताया गया है। वहीं फूलों के कई उपाय भी बताए गए हैं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से आर्थिक समृद्धि आती है। गुलाब फूल के भी कई उपाय बताए गए हैं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से संकटों से छुटकारा और आर्थिक लाभ होने की मान्यता है। आइए जानते है कि गुलाब के वह कौन से उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से धन लाभ होने की मान्यता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुलाब के फूल का पूजा में भी अधिक महत्व बताया गया है। लाल गुलाब के फूल घर पर लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है। साथ ही सुख-समृद्धि भी बनी रहती है। लाल गुलाब प्रेम और आपसी भाई-चारे का प्रतीक माना गया है।

यह भी पढ़ें -   महाराष्ट्रः डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, लैंडिंग के समय हुआ दुर्घटना

गुलाब के उपाय

  • 7 शनिवार को लगातार हनुमान जी को गुलाब की माला पहनाकर मूंग के लड्डू का भोग लगाए। मान्यता है कि इससे मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
  • शुक्रवार के दिन लाल गुलाब से मां लक्ष्मी की पूजा करें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 11 शुक्रवार तक लगातार पूजा में मां लक्ष्मी को लाल गुलाब चढ़ाएं। मान्यता है कि इससे आर्थिक तंगी खत्म हो जाती है। साथ ही कारोबार में लाभ होता है और आर्थिक समृद्धि आती है।
  • पूजा के बाद लाल गुलाब पर कपूर जलाकर आरती करें। बाद में इस फूल को मां लक्ष्मी को चढ़ा दें। इससे कर्ज मुक्त होने की मान्यता है।
  • लाल गुलाब भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को अधिक पसंद है। मान्यता है कि भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा में लाल गुलाब चढ़ाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है। वहीं लाल गुलाब का संबंध शुक्र और मंगल ग्रह से भी होता है।
  • शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार को हनुमान जी को 11 गुलाब का फूल चढ़ाना शुभ होता है। इससे बिगड़े काम बनने की मान्यता है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440