बॉलीवुड के दिग्गज और ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में शांतिपूर्ण निधन हो गया। उनके जाने से देओल परिवार के साथ पूरे भारतीय सिनेमाजगत में गहरा शोक व्याप्त है। उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के चलते धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे। कुछ दिनों इलाज के बाद उन्हें घर ले आया गया था, जहां उनका उपचार जारी रहा, लेकिन स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो पाया।
फिल्म निर्माता करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर धर्मेंद्र के निधन की जानकारी साझा की और इसे ‘एक युग का अंत’ बताया। धर्मेंद्र के आवास के बाहर कई फिल्मी हस्तियाँ श्रद्धांजलि देने पहुँचीं, जिनमें अमिताभ बच्चन और देओल परिवार प्रमुख रहे।
8 दिसंबर 1935 को पंजाब में जन्मे धर्मेंद्र ने दशकों तक हिंदी सिनेमा में अपनी मज़बूत पहचान बनाए रखी। हाल ही में वे आगामी फिल्म ‘इक्कीस’ की शूटिंग में नज़र आए थे। यह फिल्म युवा सैन्य अधिकारी अरुण खेतरपाल की शौर्यगाथा पर आधारित है। इसमें धर्मेंद्र ने खेतरपाल के पिता की भूमिका अदा की है, जबकि मुख्य किरदार अगस्त्य नंदा निभा रहे हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है और इसे धर्मेंद्र की अंतिम फ़िल्म माना जा रहा है। (साभारः न्यूज एजेन्सी)

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

