बन्द घरों के ताले तोड़कर नगदी/ जेवरात चुराने वाले शातिर चोर को मय माल के साथ गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Vicious thief who stole cash/jewellery by breaking locks of closed houses arrested with liquor

समाचार सच, हल्द्वानी। बंद घरों के ताले तोड़ नकदी व जेवरात चुराने वाले शातिर चोर को पुलिस ने मय माल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोर के खिलाफ दर्ज मुकदमों के अन्तर्गत कार्रवाई की है। एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा पुलिस टीम को 5 हजार का नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की गयी है।

ज्ञात हो कि 24 व 25 जून के मध्य अज्ञात चोरो द्वारा सरस्वती बिहार निवासी गीता पलडिया व सुयाल कॉलोनी निवासी कैलाश सिहं परिहार द्वारा पुलिस को बताया कि वह दोनांे ही परिवारजनों के साथ अपने घर से बाहर गये हुए थे उनके ना होने का चोरों ने फायदा उठाया उनके घर में घुसकर लाखों रूपये की नगदी व जेवरात चोरी की घटना को अन्जाम दे डाला। पुलिस ने तत्काल दोनों चोरी की घटनाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई प्रारम्भ कर दी।

उक्त चोरी की घटनाओं के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने अधीनस्थ अधिकारियों को नकबजनी चोरी की घटना का तत्काल खुलासे एवं नकबजनी की घटना को अन्जाम देने वाले अभियुक्त को एवं उसके कब्जे से चोरी किया गया हुआ माल की शत प्रतिशत बरामद करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिहं एवं क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिहं धौनी के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में तत्काल एसओजी / पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में एसएससी परीक्षा में नकल की बड़ी साजिश नाकाम, गैंग लीडर समेत 9 गिरफ्तार

टीम द्वारा उक्त घटना के खुलासे हेतु घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसमे कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई साथ ही पुलिस द्वारा पुराने नकबजनो के सत्यापन की भी कार्यवाही की गयी तथा क्षेत्र में मुखबिर भी तैनात किये गये। जिसमें पुलिस को सफलता भी हाथ लगी। मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त चोरी की घटना में शातिर चोर मंडी क्षेत्र हैड़ागज्जर हिमालयन फ्लौरा नर्सरी के पास देखा गया है पुलिस ने तत्काल अपना जाल बिछाकर शातिर चोर आबिद पुत्र स्व. मौ0 मोहम्मद हुसैन निवासी डोगपुरी थाना गदरपुर जिला उधम सिह नगर को उक्त चोरी की घटना से संबंधित माल जेवरात एवं रुपये के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार बरामद माल की कीमत लगभग 9 लाख रूपये आंकी गयी है।

यह भी पढ़ें -   04 अगस्त 2025 सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पूछताछ के दौरान शातिर चोर ने बताया कि वह अकेले ही दिन के समय बन्द घरों की रैकी करता था एवं रात के समय सुनसान रास्तों से होते हुए टारगेट किये गये घरों में घुसकर रात के समय नकबजनी की घटना को अन्जाम दिया जाता है एवं पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाओं को अन्जाम दे चुका है ।

कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम व0उ0नि0 विजय मेहता, उ0नि0 गुलाब सिंह, उ0नि0 जगदीप नेगी, दिनेश जोशी, गौरव जोशी, बबीता, हे0कानि0 इशरार नबी, कानि0 वंशीधर जोशी, अरुण राठौर, ललित मेहरा
घनश्याम रौतेला, एसओजी टीम उ0नि0 राजवीर नेगी, हे0कानि0 कुन्दन कठायत, हे0कानि0 त्रिलोक रौतेला, कानि0 दिनेश नगरकोटी, कानि0 अशोक रावत शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440