समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वाले लोगों को बड़ी राहत देते हुए आयुष्मान योजना से परे अन्य अस्पतालों में भी कैशलेस उपचार की सुविधा देने की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवहन और स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को सचिवालय में आयोजित सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम धामी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए हर स्तर पर प्रभावी कदम उठाना बेहद जरूरी है। उन्होंने सीमावर्ती इलाकों में सघन चेकिंग, पर्वतीय सड़कों पर अतिरिक्त सतर्कता और ओवरलोडिंग पर सख्त नियंत्रण के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित कराने, बस अड्डों पर स्वच्छता व सुरक्षा बढ़ाने और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुंचाने में लगने वाले रिस्पॉन्स टाइम को कम करने पर जोर दिया। उन्होंने अधिक यातायात वाली सड़कों की मरम्मत को प्राथमिकता देने की बात भी कही।
सीएम धामी ने राज्य के ब्लैक स्पॉट्स पर सड़क चौड़ीकरण, एआई आधारित ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने और ट्रैफिक सिस्टम को ऑटोमेटेड बनाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही फर्स्ट रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग प्रोग्राम नियमित रूप से आयोजित करने और पर्वतीय मार्गों पर क्रैश बैरियर की स्थापना व रखरखाव को अनिवार्य बताया।
उन्होंने कहा कि शीतकालीन यात्रा 2025, चारधाम यात्रा 2026 और नंदा राजजात यात्रा को देखते हुए यातायात व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा। पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क किनारे पौधारोपण कराया जाएगा और सड़क सुरक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

