विजय दिवस 16 दिसम्बर को, नैनीताल जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तय

खबर शेयर करें

-जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को कार्य एवं दायित्व सौंपे
-1971 के भारत-पाक युद्ध के शहीदों की वीरांगनाओं, आश्रितों, अपंग सैनिकों व वीरता पदक विजेता सैनिकों का होगा सम्मान

समाचार सच, नैनीताल। विजय दिवस 16 दिसम्बर को धूमधाम से मनाया जाएगा। विजय दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विजय दिवस पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर, सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

श्री बंसल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी कार्य एवं दायित्व सौंपे गए हैं, उनका निर्वहन समय से करते हुए विजय दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सभी तैयारियॉ पूरी कर ली जाए। श्री बंसल ने शहीद मैमोरियल हल्द्वानी में विजय दिवस पर सम्मान गारद, बिगुलर, स्काट, यातायात व्यवस्था करने के निर्देश पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को दिए। उन्होंने सन् 1971 के भारत-पाक युद्ध के शहीदों की वीरांगनाओं/आश्रितों/अपंग सैनिकों व वीरता पदक विजेता सैनिकों के सम्मान हेतु शौल आदि की व्यवस्था करने के निर्देश जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को, समारोह हेतु जनप्रतिनिधियों को समय से आमंत्रण पत्र भेजने के निर्देश उप जिलाधिकारी हल्द्वानी को, विजय दिवस के उपलक्ष्य में जनपद के विद्यालयों में देश भक्ति एवं राष्ट्रीय चेतना पर आधारित निबन्ध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन समय से करते हुए, प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विजय दिवस पर सम्मानित करने हेतु शहीद मैमोरियल पर लाने की व्यवस्था करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को, सदभावना दौड़ आयोजित कराने के निर्देश जिला क्रीडा अधिकारी को, शहीद मैमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु रीथ एवं पुष्पों की व्यवस्था करने के निर्देश जिला उद्यान अधिकारी को, शहीद मैमोरियल के आस-पास सफाई व्यवस्था एवं झण्डा रोहण की व्यवस्था करने के निर्देश नगर आयुक्त हल्द्वानी को दिए।

यह भी पढ़ें -   १८ अक्टूबर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

बैठक में विजय दिवस पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए निर्णय लिया गया कि विजय दिवस समारोह का आयोजन शहीद मेमोरियल हल्द्वानी में 16 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से में शुरू होगा तथा 10ः10 बजे से 10ः25 बजे तक शहीद मेमोरियल पर रीथ, पुष्पांजलि एंव श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। 10ः25 बजे से 10ः40 बजे तक 1971 के भारत-पाक युद्ध के शहीदों की वीरांगनाओं/आश्रितों/युद्ध दिव्यांग सैनिकों व वीरता पदक विजेता सैनिकों/आश्रितों को सम्मानित किया जाएगा। 10ः40बजे से 10ः50 बजे तक प्रतियोगिताओं में विजेता स्कूली बच्चों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा संबोधन किया जाएगा, तदोपरांत कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   १८ अक्टूबर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी टीआर बीजुलाल, अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (इण्डियन नेवी से से.नि.) आरएस धपोला, उप जिलाधिकारी विवेक रॉय, विनोद कुमार, गौरव चटवाल, जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल गौतम, पुलिस उपाधीक्षक विजय थापा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440